धारदार हथियार से जानलेवा हमला, पुलिस के लिए मामूली मारपीट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
घायल युवक का पुलिस पर हल्की धारा में मुकदमा दर्ज करने का आरोप
जौनपुर। ईंट, बेल्ट सहित धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ मामूली धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। पूछे जाने पर पुलिस यह भी कहती है कि पीडि़त पक्ष द्वारा जैसी शिकायत थी, उसी आधार पर मुकदमा दर्ज होता है। फिलहाल यह पुलिस की जुबान रहती है जबकि शिकायत पत्र लिखते समय पुलिस स्वयं कहकर लिखवाती है कि कुछ ऐसा-वैसा लिखोगे तो मुकदमा दर्ज नहीं होगा और उल्टे तुम अन्दर हो जाओगे। इसी डरवश पीडि़त पुलिस के कथनानुसार शिकायत पत्र लिखता है। ऐसा ही एक मामला नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे के पास का है जहां एक रेस्टोरेंट से बाहर निकले नगर के ही अभिषेक निषाद पुत्र मुन्ना लाल निषाद नामक युवक को 4-5 लोगों द्वारा र्इंट, बेल्ट सहित धारदार हथियार से जान से मारने की पूरी कोशिश की गयी। इतना ही नहीं, जानलेवा हमला करने वाले दबंग युवक घायल का स्मार्ट फोन व पर्स भी छीन ले गये। किसी तरह जानकारी होने पर पहुंचे परिजन घायल को जिला अस्पताल ले गये जहां घायल को भर्ती कर उसका उपचार शुरू हुआ। उधर सिर में चोट लगने के कारण परिजन सिटी स्कैन कराने घायल को जिला अस्पताल के बाहर निजी जांच केन्द्र पर ले गये जहां पहुंची पुलिस ने लिखित शिकायत लेकर मामूली धारा 323, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जबकि घायल के सिर में काफी चोंटें हैं जो गम्भीर हैं। साथ ही मोबाइल व रूपये छीनने का कोई धारा ही नहीं लगायी गयी। ऐसे में लगता है कि पुलिस मामले को रफा-दफा करने के चक्कर में लगी हुई है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |