इलाज कराकर घर लौट रहे युवक का मिला शव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मौत की खबर सुनकर परिजनों मे मचा कोहराम
शाहगंज,जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के बनहरा गांव निवासी युवक का मंगलवार की देर रात खुटहन रोड वर्मा मेडिकल स्टोर के समीप चोटिहल युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला बाजार समीप बनहरा गांव निवासी संतोष कुमार यादव (32) पुत्र मोतीलाल लाल यादव अपने इलाज के लिए लखनऊ गया था। इलाज कराकर शनिवार की रात फिरोजपुर धनबाद (किसान) एक्सप्रेस ट्रेन से शाहगंज स्टेशन पर उतरा नगर के एक होटल में भोजन करने के बाद घर के लिए सवारी वाहन पकड़ने के लिए खुटहन रोड स्थिति वर्मा मेडिकल स्टोर के पास चोटिहल अवस्था में पहुंचा। जहां संतोष की मौत हो गई। देर रात मृत अवस्था में शव देखकर स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। शिनाख्त करने के बाद कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह परिजनों को सूचना दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया।