नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। अमर शहीद बिरसा मुंडा का जीवन दर्शन आने वाली पीढ़ियों का हमेशा मार्गदर्शन करता रहेगा। उन्होंने ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार की शोषण और दमनकारी व्यवस्था के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी और जनजातियों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों को समझने और एकता कायम रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
ये बातें मंगलवार को बिरसा मुंडा की जयंती पर बरेका की महाप्रबंधक अंजली गोयल ने कहीं। इस दौरान बरेका परिसर स्थित इंटर कॉलेज, सेंट जॉन्स स्कूल व केंद्रीय विद्यालय में प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, निबंध और रस्साकसी प्रतियोगिताएं हुईं। प्रश्नोत्तरी में 541, चित्रकला 170 और निबंध प्रतियोगिता में 151 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में बिरसा मुंडा के जीवन के विविध पहलु उभरे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को जीएम अंजली गोयल ने पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिया।
0 टिप्पणियाँ