तीन शूटर गिरफ्तार, पुलिस की लूटी गयी पिस्तौल बरामद | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

नयी दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में कथित रूप से शामिल एक दंगाई सहित तीन शूटरों को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने गिरफ्तार किया है और दंगों के दौरान लूटे गए एक पुलिस अधिकारी की सर्विस पिस्तौल बरामद की है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों की पहचान साहिद (23) , उर्फ शाहबाज, समीर (24) उर्फ ​​बाली और सुहैल चौधरी (22) उर्फ ​​बावर्ची के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि स्पेशल सेल की एक टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया और दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की लूटी गई सरकारी पिस्तौल बरामद की। उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी, 2020 को दंगों के दौरान हेड कांस्टेबल छेत्रपाल सिंह से 9 एमएम पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस लूट ली गयी थी, जिसके संबंध में उत्तर-पूर्व, दिल्ली के दयालपुर थाने में प्रामिकी संख्या 60/2020 दर्ज कराय गयी थी।

पुलिस के मुताबिक, साहिद कथित तौर पर दंगों में शामिल था। उसने हेड कांस्टेबल छेत्रपाल की सरकारी पिस्तौल लूट ली थी, जिस पर दंगाइयों की भीड़ ने हमला किया था। उस दिन, श्री छेत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बेहोशी की हालत में पाए गए थे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ