नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। शुक्रवार को एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज मैदान पर इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने पूजा की। मैदान को मोमबत्तियों से सजाया। क्रिकेट और हैंडबाल के खिलाडियों ने भी मैदान सजाया। मिठाई बांटी गई और पटाखे फोड़े गए।
अकादमी के अध्यक्ष डॉ. रामेंदु रॉय, प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस, अकादमी के सचिव बिप्लब घोष, कोषाध्यक्ष संजीव चंदा, मुख्य प्रशिक्षक शादाब रजा, सह प्रशिक्षक सुरेंद्र कुमार, राजेंद्रन नायर, पीके देव, रवींद्र मिश्र, उदय प्रताप, अरूप दत्ता आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ