नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। महिला शक्ति सुरक्षा समिति ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन और ज्ञापन देने पहुंची महिलाओं ने यूं तो महिला सुरक्षा के कई मुद्दे उठाए लेकिन सबसे अहम मुद्दा कुत्तों के काटने का रहा। महिलाओं ने शिकायत किया कि मकान खाली करने को एक परिवार को धमकी दी जा रही है। बच्चों पर कुत्ते छोड़ दिए जाते हैं। कुत्ते के काटने पर भी थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई।
महिला शक्ति सुरक्षा समिति की जिलाध्यक्ष श्वेता गुप्ता और महामन्त्री सोनी अग्रहरि के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन के बाद गंगापार पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित को ज्ञापन देकर महिला शोषण के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। उपाध्यक्ष सारिका यादव ने कहा कि कर्नलगंज की रहने वाली शिक्षिका प्रीति गिरि गोस्वामी के रिश्तेदार उन पर अत्याचार कर रहे हैं।
गालियां देना, मारपीट करना रोज की बात है। मकान खाली करने की धमकी दी जा रही है। आसपास के बच्चे जब घर में पढ़ने आते हैं तो वह लोग पालतू कुत्तों को बच्चों पर छोड़ देते हैं। आरोप लगाया कि शिक्षिका की बारह साल की बेटी को कुत्ते ने काट लिया। थाने में शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रीति गिरी गोस्वामी, सीता धुरिया, सुधा गौड़, जयश्री गुप्ता, रेखा गुप्ता, रेनू गुप्ता आदि शामिल रहीं।
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ