![]() |
अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते शाकिर रज़ा व मो.आरिफ। |
नया सवेरा नेटवर्क
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से दोनों स्टेशन पर सुविधाओं की करी मांग
जौनपुर। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रमेशचंद्र रत्न को जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन व सिटी स्टेशन में यात्रियों की सुख सुविधाओं को लेकर एक ज्ञापन समाजसेवी शाकिर रज़ा व मोहम्मद आरिफ ने संयुक्त रूप से सौंपा। गौरतलब हो कि अपने दो दिवसीय दौरे पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रमेशचंद्र ने दोनों रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद स्थानीय जन प्रतिनिधियों व लोगों से सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी मांगा था। इसी कड़ी में सैयद शाकिर रज़ा ने उनसे जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मुलाकात कर सभी प्लेटफार्म को उच्च स्तरीय बनाने, स्वचालित सीढ़ी, यात्रियों के बैठने के लिए प्लेटफार्म पर बेंच, पीने के लिए स्वच्छ पानी व एक नये ओवरब्रिाज के साथ साथ अन्य सुविधाओं की सूची सौंपी। रेलवे के चेयरमैन रमेशचंद्र ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस पर अधिकारियों को सूची देकर कार्रवाई की जायेगी।
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ