प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते कांग्रेस नेता पंकज। |
नया सवेरा नेटवर्क
पत्रकारों से बोले अध्यक्ष बीजेपी और संघ झूठ बोलने की है फैक्ट्री
जौनपुर। जिले में प्रथम आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बृजलाल खाबरी का पालिटेक्निक चौराहा पर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सोनकर की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों का साथ देने वाला संघ, झूठ की फैक्ट्री है,आजादी की लड़ाई के समय कहां था बल्कि यही संघ अंग्रेजों का सहयोग कर रहा था अंग्रेजों का साथ देने वाला संघ अब गांधी परिवार पर आरोप लगा रहा है बीजेपी के सभी नेता जुमलेबाज हैं और संघ झूठ बोलने की फैक्ट्री है यहां पर सिखाया जाता है कि कैसे झूठ को सच बताना है। 2014 में हर परिवार को 14 लाख रु पये देने और 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था जो हवा हवाई निकला जो सरकार निजीकरण के नाम पर बेचने का काम कर रही है वो कांग्रेस के कार्यकाल में बनाया गया था। अब समय आ गया है भाजपा को उखाड फेंकने का। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से विकास तिवारी, राकेश मिश्रा मंगला, पूर्व प्रत्याशी प्रमोद सिंह, नवनीत सोनकर, सुनील सोनकर, हमजा मलिक, अंकित पाल, माही सोनकर, कृपा शंकर पटेल, शशांक तिवारी बंटी आदि उपस्थित रहे। वहीं हिंदी भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बृजलाल खाबरी ने कहा कि अपराध में उत्तर प्रदेश नंबर वन बन चुका है बनारस में पीएम मोदी के संसदीय इलाके में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं की दरोगा को गोली मारी जा रही है और पिस्टल व पैसा लूट कर आराम से बदमाश फरार हो जा रहे है। वही सुल्तानपुर में विधायक के गनर पर हमला कर ना सिर्फ उसकी हत्या कर दी जाती है बल्कि उसकी कार्बाइन भी लूटकर बदमाश आराम से फरार हो जाते हैं। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि यूपी में कैसा कानून का राज चल रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस 80 में से 80 सीट जीतने का काम करेगी क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ जुमले की सरकार बन कर रह चुकी है। भाजपा सरकार ने ऐसा कोई कार्य नहीं किया जिससे कि जनता उनसे खुश रहे। महंगाई चरम सीमा पर है बेरोजगार परेशान हैं किसान आत्महत्या कर रहे हैं उद्योग धंधे चौपट हैं और मोदी जी सिर्फ अपने ब्राांडिंग में ही लगे हैं। उन्होंने स्थानीय निकाय चुनाव के बारे में कहा कि कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और अधिकांश सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराएगा।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ