प्लेटफार्म पर गड्ढे को देख अध्यक्ष ने जिम्मेदार को लगायी फटकार | #NayaSaveraNetwork
![]() |
निरीक्षण के बाद स्थानीय लोगों के साथ चेयरमैन। |
नया सवेरा नेटवर्क
बिल न देने पर कैंटीन व स्टाल मालिक पर लगाया जूर्माना
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने फैन व चैयर लगाने की दी हिदायत
शाहगंज,जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर निरिक्षण करने पहुंचे रेलवे बोर्ड भारत सरकार यात्री सेवा समिति पीएससी के चेयरमैन रमेशचंद्र रत्न ने अपने चार सदस्यीय टीम के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। वही स्टेशन अधीक्षक विरेन्द्र कुमार यादव ने चेयरमैन को माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंचकर यात्रीयो से सुविधाओं की जानकारी से अवगत हुए। प्लेटफार्म एक पर बने टी स्टाल पर पहुंचकर कर्मचारियों से स्वास्थ्य की रिपोर्ट देखा। वही स्टाल एक यात्री को बिस्किट खरीदते समय कम्प्यूटरीकृत बिल न देने पर टी स्टाल मालिक को कडी फटकार लगाते हुए 10 हजार जूर्माना वसूलने के लिए विभागीय अधिकारियों से बात कही। वही प्लेटफार्म नम्बर एक पर बने कैंटीन मालिक से खाद्य सामग्री के बारे में बात करते हुए दूध की विक्री आदि के बारे में जानकारी लेते हुए कैंटीन के रु म में रखे तीन खाली सिलेंडर को देखकर भड़क गये और कैंटीन मालिक के ऊपर पांच हजार रु पये जुर्माना लगाने की बात कही। वही प्लेटफार्म पर जगह जगह टूटे गड्ढे को देख सिविल अधिकारी एडीएन को कड़ी फटकार लगाई और जल्द सुधार करने की बात कही। पेयजल टोटी को बदलने के साथ ही वहां स्वच्छ पेयजल लिखवाने जाने की बात कही। स्टेशन पर साफ-सफाई को लेकर स्टेशन अधीक्षक से कर्मचारियों की संख्या व उनको मिलने वाले परिश्रम के बारे में जानकारी ली। स्टेशन के प्लेटफार्म को जन सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग कराने की बात कही। वही यात्रियों की सुविधा के लिए तीन दर्जन बेंच, पांच दर्जन लाइट, डेढ़ दर्ज फैन देने की घोषणा की। स्टेशन साफ सफाई अभिलेखों का रख रखाव व कुशल मानिटिरंग करने की प्रसन्नता जताई। इस दौरान डीएसएचआरडी मानवाधिकार के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार अग्रहरि ने अपने टीम मनोज कुमार, देवेन्द्र कुमार, सचिन कुमार, विकास, दिलीप, पंकज समेत अन्य साथियों के साथ चेयरमैन को 6सुत्रीय मांग पत्र सौपकर पैसेंजर ट्रेन का पुन: आवागमन, फैजाबाद रोड पर मुख्य गेट। ओवरब्रिाज की मांग, ट्रैफिक जाम की समस्या अन्य परेशानियों से अवगत कराया। वही भाजपा नगर मंत्री मंटू चौरसिया ने ट्रेन के ठहराव को लेकर ज्ञापन सौपा। यात्रीयो ने टिकट का दाम कम करने के लिए निवेदन किया। इस दौरान पत्रकारों से रु बरु होकर चेयरमैन ने भारत के सभी स्टेशनों को आधुनिकी करण कराए जाने की सरकार की मंशा से अवगत कराया। इसी को मद्देनजर भारत के सभी स्टेशनों का निरीक्षण कर पैसेंजरों से जुडी समस्या के बारे में जानकारी की जा रही है। दो करोड़ पैसेंजर प्रतिदन रेल यात्रा करते हैं। ऐसे में उनकी समस्या को नजदीक से जानने के लिए अबतक 355 स्टेशन का निरीक्षण कर यात्रीयो से रु बरु होने का मौका मिला है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जिस देश में नमक से लेकर सूई तक नही बनती थी। वहां बंदेमातरम जैसी ट्रेन का संचालन कर हमने आत्म निर्भर भारत बनाने का सपना साकार करने का काम किया है। इसीलिए हमे दूसरी बार रेल बोर्ड का पुन: चेयरमैन नियुक्त किया गया। टीम में राम किशन, गंगाधरतालुपुला, मिस चंकी देवी, प्रमोद कुमार सिंह, यतींद्र सिंह,सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा, मोहम्मद शाकिर, समेत अन्य लोग मौजूद रहे। सब स्टेशन मास्टर नवीन कुमार राय, ने चार सदस्यीय टीम का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर अनिल मोदनवाल, अभिषेक रावत समेत तमाम लोगों मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |