नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गाँव के डमरु आ तिराहा के निकट बाइक सवार पिता पुत्र की वाहन से टक्कर के बाद मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसी बाइक पर सवार महिला व उसकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर, जमुहर गाँव निवासी गोरखनाथ यादव 38 वर्ष पुत्र विश्राम यादव गुरु वार को अपनी बहन आशा देवी 42 वर्ष को उसके घर सिकरारा थाना क्षेत्र के हजोशी गाँव बाइक से पहुंचाने जा रहे थे। बाइक पर उनका पुत्र दीपेश यादव 14 वर्ष और उनकी बहन की बेटी काजल 4 वर्ष भी बैठी थी। वह लोग जौनपुर रॉयबरेली हाइवे के कुरनी गाँव के निकट डमरु आ तिराहे के निकट पहुंचे थे कि सामने से जा रही ट्रैक्टर ने अचानक ब्रोक लगा दिया। ट्रैक्टर के पीछे पीछे चल रहे गोरखनाथ ने भी बाइक धीरे कर दी। इसी दौरान उनके पीछे से ओवरटेक कर रही एक स्कोर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चला रहे गोरखनाथ यादव व उनके पुत्र दीपेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार बहन आशा व उसकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी को सीएचसी पहुंचाया। जहाँ चिकित्सक ने मां बेटी की गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर दो घंटे बाद पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को लेकर थाना चली गई। जहाँ से कागजी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया जाएगा।
 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ