मरीजों का आर्थिक दोहन करने में पीछे नहीं 'धरती के भगवान' | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। आधारशिला रंगमंडल की ओर से आयोजित राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को एनसीजेडसीसी के प्रेक्षागृह में नाटक डॉक्टर आप भी का भावपूर्ण मंचन किया गया।
नाटक की प्रस्तुति कारवां भोपाल के कलाकारों ने की। अजीत दलवी के लिखित नाटक का निर्देशन रंगकर्मी मोहम्मद नजीर कुरैशी ने किया। कथानक के अनुसार दिखाया गया कि मरीज डॉक्टर को भगवान मान लेते हैं। कुछ डॉक्टर इस रिश्ते को निभाने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन वहीं कुछ डॉक्टर मरीजों के साथ खिलवाड़ करते हैं। उनका आर्थिक दोहन करने के साथ सही से इलाज भी नहीं करते। कलाकारों में ज्योति, जावेद खान, सैफू खान, हैदर खान, विवेक सावरीकर, मंजू रैकवार, अंशुल कुकरेते, मनोज भामा रहे। स्वागत रंग निर्देशक अजय केशरी, संचालन रंगकर्मी सुधीर सिन्हा ने किया।
Ad |