नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। ठंड की शुरुआत के साथ ही गर्म कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। एक पखवारे से दुकानों पर गर्म कपड़ों के कलेक्शन रखने वाले दुकानदार ग्राहकों के न आने से मायूस थे लेकिन अब उनके चेहरे पर रौनक आ गई है। सिविल लाइंस स्थित तिब्ब्त मार्केट में दो नवंबर से गर्म कपड़े की दुकान लगी हुई हैं, लेकिन ग्राहक नहीं पहुंच रहे थे।
एक दो दिन से तापमान गिरने साथ ही लगन शुरू होते ही तिब्बत बाजार में ग्राहकों की संख्या में इजाफा हो गया है। दुकानदार के व्यवस्थापक सोनम जासो का कहना है कि शुरुआत में खरीदार कम आने से निराशा हो गई थी, लेकिन ठंड बढ़ते ही खरीदने वाले पहुंचने लगे हैं। सोनम जासों के मुताबिक शनिवार से स्वेटर और जैकेट की बिक्री में तेजी से वृद्दि हुई है। महिलाओं के लांग कोट की बिक्री भी खूब हो रही है। कटरा और चौक स्थित दुकानों में भी बिक्री बढ़ गई है। कटरा के संजय कुशवाहा का कहना है कि इस बार ठंड अच्छी पड़ेगी। इस वजह से दुकानदार गर्म कपड़ों का क्लेक्शन बढ़ा लिए हैं।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ