नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में सोमवार को छात्राओं ने आत्मरक्षा के साथ ही विभिन्न कलाओं से जुड़े कौशल का प्रदर्शन किया। मौका था विद्यालय की बाल सेना इकाई की तरफ से ‘बाल आनंद एवं कौशल विकास उत्सव का। समारोह के मुख्य अतिथि एडीएम सिटी गुलाबचंद व अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह रहे।
बालसेना क्लब के निदेशक संस्थापक और सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विश्वनाथ दुबे ने बताया कि बालसेना क्लब राष्ट्रीयता से ओतप्रोत छात्र-छात्राओं का संगठन है। संगठन सामाजिकता और राष्ट्रीयता के भाव के साथ ही कौशल विकास के विभिन्न आयामों को छात्रों तक पहुंचा रहा है। मुख्य अतिथि एडीएम सिटी गुलाबचंद ने कहा कि छात्रों में असीम ऊर्जा और संभावनाएं हैं। विद्यार्थियों के कौशल विकास का प्रयास सराहनीय है। उत्सव में प्राइमरी तथा इंटरमीडिएट स्तर की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर विज्ञान, कला, संस्कृति, साहित्य तथा कौशल विकास के मॉडल प्रदर्शित किए। दूसरे चरण में मोटिवेशनल स्पीकर पीपी आनंद, बाल सेना क्लब क्रीड़ा संकुल के अध्यक्ष रणविजय कुमार सिंह यादव द्वारा क्रीडा प्रशिक्षण एवं जूडो तथा कराटे का प्रदर्शन, अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज की बालिका द्वारा जूडो का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अग्रसेन महाजनी इंटर कॉलेज देवेंद्र कुमार सिंह, प्रधानाचार्य वसंत कन्या इंटर कॉलेज मीता कुमार, बिपिन बिहारी चक्रवर्ती इंटर कॉलेज रेनू कुमारी, प्रधानाचार्य ग्राम विद्यापीठ इंटर कॉलेज कलाधर दुबे, डॉ. मुक्ता पांडे वल्लभ विद्यापीठ, उमेश कुमार सिंह हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज, डॉ अविनाश सिंह, नाहिद बेगम प्रधानाचार्य एओ मुस्लिम इंटर कॉलेज, दिनेश कुमार तिवारी सहित अन्य मौजूद थे। डॉ. दुबे ने बताया कि बाल सेना का अगला कार्यक्रम ग्राम विद्यापीठ इंटर कॉलेज गड़खड़ा में होगा। इसके अलावा दिसंबर में बालसेना क्लब दादा-दादी, नाना-नानी की चौपाल भी लगाएगा।
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ