नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। मलदहिया प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए सोमवार यादगार दिन बन गया। उन्हें खिलौना लाइब्रेरी का तोहफा मिला। इस अनूठी लाइब्रेरी में अपनी पसंद के खिलौने पाकर बच्चे मगन दिखे। इसका शुभारंभ बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक और काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक डॉ. श्रीकांत मिश्र ने किया। दावा है कि यह विश्व की प्रथम खिलौना लाइब्रेरी है।
प्राथमिक विद्यालय मलदहिया के एक कक्ष में खिलौना लाइब्रेरी स्थापित की गई है। इसका उद्देश्य स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेलकूद का माहौल भी प्रदान करना है। खिलौना लाइब्रेरी के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीर अग्रवाल ने बताया कि यहां बैट-बॉल, विभिन्न प्रकार के मुखौटे, डॉल, किचन सेट, हाथी, बाइक, ब्रिक गेम सहित दिमागी कसरत वाले कई गेम शामिल हैं। दो वर्ष से इसे मोबाइल लाइब्रेरी के रूप में संचालित किया जा रहा था। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने कहा कि खिलौनों से खेलना बच्चों का अधिकार है। गरीबी इस अधिकार पर ग्रहण लगाती है। खिलौना लाइब्रेरी बच्चों को उनका यह अधिकार देगी। प्रधानाध्यापिका विनिता सिंह ने कहा कि विश्व की प्रथम खिलौना लाइब्रेरी की शुरुआत बच्चों का सौभाग्य है। इस अवसर पर विवेक श्रीवास्तव, पवन पाण्डेय, राशि कल्प, अजय कुमार श्रीवास्तव, संदीप कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ