नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति और अभियंता संघ ने सोमवार को भिखारीपुर स्थित एमडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। मिर्जापुर जोन के मुख्य अभियंता राजाबाबू कटियार के निधन से आक्रोशित पदाधिकारियों ने ऊर्जा प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप लगाया कि प्रबंध निदेशक शंभु कुमार की प्रताड़ना के चलते मुख्य अभियंता की हृदयाघात से असमायिक मौत हुई है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा प्रबंधन काम के लिए दबाव बनाता है। घंटों वीडियो कांसफ्रेसिंग में मानसिक शोषण किया जा रहा है। शीर्ष अधिकारी देर रात तक वीसी कर रहे हैं। इससे विभागीय कार्य भी प्रभावित होता है।
वक्ताओं ने कहा कि अब श्रम अधिनियमों के तहत निर्धारित घंटे में ही कार्य किया जाएगा। सामान्य ड्यूटी में कार्यरत कार्मिक अवकाश के दिनों में काम नहीं करेंगे। अभियंता और कर्मचारी वीडियो कांफ्रेसिंग में शामिल नहीं होंगे। बिना अनुबंध इत्यादि के कार्यदायी संस्था के माध्यम से कोई काम नहीं होगा। साथ ही अनधिकृत व्यक्तियों से कोई कार्य नहीं करवाया जायेगा। प्रबंधन के दबाव मे ऐसे काम नहीं करेंगे जो उनके कार्य दायित्व में न आता हो।
इसके पूर्व संघ के प्रतिनिधिमंडल ने एमडी शंभु कुमार को ज्ञापन सौंपा। एमडी से चीफ के परिजनों को पांच करोड़ रुपये और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में विद्युत कर्मचारी संघर्ष समितिके संयोजक चंद्रेशखर चौरसिया, अभियंता संघ के उपाध्यक्ष जय शंकर राय, अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल, आरके वाही, एक्सईएन मनोज कुमार सिंह, मायाशंकर तिवारी, संजय भारती, एके श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह, रामकुमार झा, वीरेंद्र सिंह, डॉ आरबी सिंह, अंकुर पांडेय, एकेसिंह, रमाशंकर पाल, रमन श्रीवास्तव आदि शामिल थे।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ