नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा परिणामों को लेकर रार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। छात्र कॉपियों की री-चेकिंग के बाद दोबारा जारी परिणाम से भी असंतुष्ट हैं। सोमवार को छात्र-छात्राओं ने फिर से प्रशासनिक भवन के बाहर धरना दिया और काफी देर तक चैनल गेट पर ताला जड़े रखा। कुलसचिव हरिश्चंद्र के रिजल्ट में फिर से संशोधन कराने के आश्वासन पर छात्र धरने से उठे।
सोमवार दोपहर छात्रों का जत्था नारेबाजी करता हुआ पंत प्रशासनिक भवन पहुंचा और गेट पर ताला जड़ दिया। उनका कहना था कि वार्षिक परीक्षा परिणाम संशोधन में भी पक्षपात किया गया है। छात्रों के अंकों में काफी अंतर देखने में आ रहे हैं। कुछ छात्रों को लाभ दिया गया है। वहीं कई यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुए हैं। इसे लेकर भी छात्र तनाव में हैं। छात्रनेता प्रभु पटेल की अगुवाई में आशीष कुमार, रोशन यादव, जगदीप, शुभम, सौरभ, अभिषेक कुमार, नेहा सिंह व अन्य छात्र-छात्राएं प्रदर्शन में शामिल हुए। मौके पर पहुंचे कुलसचिव हरिश्चंद्र ने छात्रों को समझाया और परिणाम की जांच कराने का आश्वासन दिया।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ