श्री बागेश्वर बालाजी सरकार के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा रोड स्थित शिवार गार्डन में प्रताप फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के मठाधीश श्री बालाजी सरकार के दर्शन करने के लिए भक्तों का जनसैलाब दिखाई दिया। खचाखच भरे शिवार गार्डन में जैसे ही श्री बालाजी सरकार का आगमन हुआ, वातावरण जय– जयकार से गूंज उठा। भक्तों की भारी भीड़ देखते हुए श्री बालाजी सरकार ने अपनी गाड़ी में खड़े होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को बदनाम करने वाले लोग धरती से मिट जाएंगे।
उपस्थित लोगों से प्रतिदिन भगवत भजन करने तथा मंत्र जाप करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि दिसंबर में वे फिर मीरा भयंदर में आएंगे और पूरे दिन यहां रहकर लोगों से मिलेंगे। श्री बालाजी सरकार ने कहा कि उन्हें जो सिद्धि मिली है वह हनुमान जी की कृपा से मिली है। इसलिए आप सभी हनुमान जी की उपासना जरूर करें। हनुमान जी के आशीर्वाद से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
प्रताप फाउंडेशन के अध्यक्ष विक्रम प्रताप सिंह की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को धर्म से जोड़ने तथा हिंदू धर्म को मजबूत करने की दिशा में विक्रम प्रताप सिंह लगातार अच्छा काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में मीरा भायंदर के आयुक्त दिलीप ढोले विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रिसेन प्रताप सिंह उर्फ शिवा सिंह तथा विद्या शंकर चतुर्वेदी का सराहनीय योगदान रहा।