10 लाख की अफीम के साथ पांच गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। झारखण्ड से अफीम लाकर लखनऊ में तस्करी करने के पांच आरोपितों को चिनहट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के कब्जे से 40 हजार से अधिक की नगदी व दो किग्रा अफीम बरामद हुई है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इंस्पेक्टर चिनहट तेज बहादुर सिंह ने बताया कि सोमवार रात चेकिंग के दौरान नौबस्ता मोड़ के पास एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार आती नजर आई।
पुलिस को देखते ही कार सवार भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। कार में पांच लोग सवार थे। तलाशी के दौरान आरोपितों के कब्जे से दो किग्रा अफीम बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये हैं। आरोपितों की पहचान बाराबंकी के सतरिख निवासी मुकेश कुमार वर्मा, पुरुषोत्तम, बाराबंकी के कोठी निवासी सुनील कुमार व संदीप कुमार वर्मा के रूप में हुई।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |