नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी,जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव में शनिवार की देर शाम को एक दबंग व्यक्ति ने एक महिला सहित दो लोगों के सिर पर डंडे से हमलाकर घायल कर दिया। जहां महिला की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। गांव के निवासी कमलेश राजभर से गांव के ही राजेश राजभर पुत्र पंचम राजभर से जमीन का विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में लंबित है। उसी जमीन पर भंैस का नाद रखने के विरोध करने पर रीता राजभर पत्नी कमलेश राजभर को राजेश राजभर ने डंडे से पीटना शुरू कर दिया। बीचबचाव कर रहे सूरज राजभर पुत्र हरिश्चन्द्र राजभर को भी कई डंडे मार दिया। डंडे से रीता का सिर दो जगह से फट गया। सूरज के भी सिर में चोट आई। दोनों को रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। वहाँ से रीता की हालत गम्भीर देख कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ