विधायक ने सरस्वती शिशु मंदिर में बने कक्ष का किया उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हाल बनाने के लिए निधि से मदद करने का दिया आश्वासन
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बने नवनिर्मित कक्ष का निषाद पार्टी के क्षेत्रीय विधायक ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं ने रंगोली बनाकर विधायक रमेश सिंह का स्वागत किया। विधायक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कर आए सभी आगंतुकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के उदबोधन मे निषाद पार्टी के क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने विधायक निधि से विद्यालय में हाल बनवाने के लिए यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को और अधिक सुविधा मिल सकेगी। साथ ही साथ बेहतर पठन पाठन का कार्य चल सकेगा। इस दौरान ओमप्रकाश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल गीता जायसवाल रु पेश जायसवाल श्रवन सिंह क्षेमेन्दर सिंह समेत विद्यालय के समस्त अध्यापक मौजूद रहे।
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |