दिल्ली से बद्रीनाथ जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नयी टिहरी। श्रीबद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले दर्शन के लिए दिल्ली से जा रहे एक परिवार की कार शनिवार को ऋषिकेश श्रीनगर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई बल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया और कार पर सवार परिवार के सभी सदस्यों को बचा लिया गया है। दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग पर गूलर के पास कार के सड़क से लगभग 20-25 मीटर खाई गिरने से यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना के समय कार मे तीन लोग पति-पत्नी तथा उनका बच्चा सवार थे। प्रवक्ता के अनुसार यह परिवार दिल्ली से बदरीनाथ जी के दर्शन के लिए जा रहा था। रेस्क्यू टीम एसडीआरएफ व्यासी तथा गूलर ने मौके पर 108 द्वारा महिला को फस्ड ऐड देने के बाद सरकारी अस्पताल ऋषिकेश ले गये। महिला का पति तथा बच्चा सुरक्षित हैं। यह परिवार दक्षिण दिल्ली की समर कालोनी में रहता है। गौरतलब है कि आज बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ