उपचुनाव में करीब 800 वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता घर बैठै करेंगे मतदान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जयपुर। राजस्थान में चुरु जिले की सरदारशहर सीट के लिए आगामी 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए करीब आठ सौ वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता घर बैठै अपना मताधिकार का उपयोग करेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे ही मत डालने की सुविधा प्रदान की है और सरदारशहर उपचुनाव में इस सुविधा के तहत ये मतदाता 24 से 29 नवंबर तक अपने घर से ही अपना वोट डालेंगे।

गुप्ता ने बताया कि घर बैठे ही वोट डालने के 797 आवेदन प्राप्त हुए हैं और इनमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 690 और 107 दिव्यांग मतदाता शामिल है जो घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि घर से ही वोटिंग सुविधा प्रदान करने के लिए 20 मतदान दल गठित किए गए हैं जो 24 से 29 नवंबर के बीच इन मतदाताओं से होम वोटिंग करवाएंगे।

उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है और दो लाख 89 हजार 843 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इनमें एक लाख 52 हजार 766 पुरुष एवं एक लाख 37 हजार 77 महिला मतदाता है। इनके अलावा 497 सर्विस मतदाता है। मतदान पांच दिसंबर को होगा। गुप्ता ने बताया कि उपचुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए है और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर अपराह्न तीन बजे बाद चुनावी मैदान में शेष रहे उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ