नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के ज्योतिष विभाग में गुरुवार को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। दुनियाभर से जुटे विद्वानों ने फलित ज्योतिष, पंचांग, नक्षत्र विज्ञान आदि विषयों पर विमर्श शुरू किया। संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में नेपाल, भूटान के अलावा जोधपुर, जयपुर, दक्षिण भारत, तिरुपति, महाराष्ट्र और दिल्ली से विद्वान पहुंचे हैं।
0 टिप्पणियाँ