सिंहद्वार पर अड़े छात्र, लंका पर यातायात जाम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू में फीस वृद्धि के खिलाफ सिंहद्वार पर गुरुवार की सुबह भी एबीवीपी के छात्र धरने पर बैठे रहे। रात को काफी समझाने के बाद छात्रों ने सिंहद्वार के दोनों तरफ के छोटे गेट खोल दिए। गुरुवार को इन्हीं दोनों गेट से आवागमन जारी रहा और लंका पर जाम की स्थिति बनी रही। बीएचयू की एबीबीपी इकाई के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने बताया कि दोपहर एक बजे फीस वृद्धि कमेटी से मिलने के लिए पांच छात्रों का प्रतिनिधिमंडल जाएगा। फीस वृद्धि न हुई तो सिंहद्वार बंद कर धरना ऐसे ही चलता रहेगा।