![]() |
फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ करती जिपंस शर्मिला। |
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम चौकियां व नईबाजार में गुरु वार को पूर्वान्ह दस बजे भोजपुरी फि़ल्म दरोगा नम्बर वन की शूटिंग के लिए धार्मिक पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। फिल्म की शूटिंग सेट पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य शर्मिला रमेश यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। दरोगा नम्बर वन फिल्म का निर्माण कृष्णा फिल्म व उत्तीमराज प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है। फि़ल्म निर्माता कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि इसकी कहानी में उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग और ग्रामीण परिवेश में नौकरी के दौरान आने वाली चुनौतियों और डियूटी के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करने से जुड़ी है। वहीं अपराध नियंत्रण से पुलिस विभाग अपनी छवि सुधारने और दबंग बदमाशों से गाँव की गरीब जनता को बचाते हुये सबका वि·ाास जीतने में कामयाब हो जाता है। वही ये पूरी फि़ल्म पारिवारिक परिवेश में देखने के साथ योग्य होने के अलावा एक कॉमेडीयन फिल्म है। इस अवसर पर अर्चना सिंह, लेखक दीपक भगत, स्टोरी रिसर्चर सोनू सहगम, फिल्म अभिनेता शुभम तिवारी, अभिनेत्री प्रज्ञा तिवारी, अंशु, हीरा यादव फिल्म विलेन, लकी शर्मा, जयसिंह यादव, दिनेश यादव व कमलेश यादव एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ