नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। जमुनियां में चल रही जिलास्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के चार सौ मीटर दौड़ के प्राथमिक व जूनियर दोनो वर्गों में मडि़याहूं ब्लॉक के खिलाडि़यों का दबदबा रहा। शाम पांच बजे तक घोषित नतीजों में मडि़याहूं के अंश जायसवाल ने जहां प्रथम, बदलापुर के आदशर््ा यादव ने दूसरा तथा सुइथाकलां के विवेक रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में भी क्रमश: मडि़याहूं के ही अंश सरोज को प्रथम, सिरकोनी के शिवम को दूसरा तथा सुइथाकलां के शिवम गौतम को तीसरा स्थान मिला।
|
Ad |
|
Ad
|
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ