 |
ब्लॉक पर प्रदर्शन करते ग्राम प्रधान। |
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। स्थानीय ब्लाक कार्यालय पर सोमवार को प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में ब्लाक के दस ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने सचिव की तैनाती न होने को लेकर प्रदशर््ान किया। ग्राम प्रधानों का आरोप रहा कि अधिकारी ध्यान नहीं देकर उदासीन बने हुए हैं। सचिव के न रहने से गांवों में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। ब्लाक के ग्राम पंचायत रामपुरजमी हिसामपुर, धर्मापुर, सरैयां, उत्तरगावा, बिथार, खलसहां, चौकीपुर, राजेपुर द्वितीय के ग्राम प्रधानों का कहना है कि क्लस्टर का हवाला देते हुए पूर्व के नियुक्त सचिवों की आईडी बंद कर दी गई है। इन ग्राम पंचायतों में अभी तक किसी नये सचिव को नियुक्त नहीं किया जा रहा है। जिससे ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्य बाधित है। मनरेगा के कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। इस संबंध में बीडीओ काशीनाथ सोनकर का कहना है कि ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती है। प्रदर्शन करने वालों में जयहिंद यादव, उमानाथ यादव, नीरज, सुनील यादव, शीतला प्रसाद, राजू यादव आदि रहे।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|