 |
सम्मेलन में जुटे आप के पदाधिकारी व कार्यकर्ता। |
नया सवेरा नेटवर्क
कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे आप के पदाधिकारी
जौनपुर। 20 से 30 नवंबर तक 11 दिवसीय आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरु आत हो चुकी है। गुरूवार को आम आदमी पार्टी द्वारा गौराबादशाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना एवं विशिष्ट अतिथि एससीएसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद सोनकर उपस्थित हुए। कार्यकर्ता सम्मेलन पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसका नेतृत्व विक्रम सोनकर द्वारा किया गया। इस सम्मेलन में प्रमुख रूप से शामिल ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला महासचिव कैलाश नाथ वि·ाकर्मा, श्रम प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, विक्रम सोनकर, एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला सचिव हिमांशु सोनकर, राज बहादुर, मोनू सोनकर, प्रदीप सोनकर, मोहित, सोनू सोनकर फूल चंद्र गौतम, जफराबाद महासचिव श्याम रथी यादव इत्यादि लोग शामिल हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा की ने कहा कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी हर सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायत में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त कर नगरीय व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना है। जिला कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में अच्छी शिक्षा, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था, बिजली, पानी,महिला सुरक्षा, स्वास्थ, यातायात व्यवस्था पर शानदार काम किया है। एससीएसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है और हमें वि·ाास है कि इस बार जनता झाड़ू के जरिए ही गंदगी की सफाई करेगी।
 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad
|