|
मंदिर पर दर्शन को पहुंचे विद्यार्थीगण व शिक्षक। |
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। ठा. जयकरन सिंह मेमोरियल ट्रस्ट से संचालित धर्मापुर के राजेपुर स्थित टीडीएमसी स्कूल का शैक्षिक भ्रमण दल सोमवार को सुबह मनगढ़ प्रतापगढ़ के लिए रवाना हुआ था। जो देर शाम भ्रमण कर लौटा। इस शैक्षिक भ्रमण दल में कक्षा तीन से 11 तक के कुल 150 बच्चों के साथ स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना सिंह, प्रबंधक दिलीप सिंह व प्रदीप सिंह व शिक्षिकाएं भी सम्मिलित हुई। मनगढ़ प्रतापगढ़ में कृपालु महाराज निर्मित विशाल क्षेत्र में फैला हुआ दिव्य राधाकृष्ण मंदिर में सजीव जैसी दिखने वाली मूर्तियों की झांकियों ने बच्चों को आश्चर्यचकित कर दिया। प्रबंधक ने बताया कि घर से दूर बाहरी परिवेश में बच्चे अपने को अकेला नहीं महसूस किये। बाहर की दुनिया देखने की ललक तथा पुन: घर वापसी की लालसा उनके अंदर बनी रही। सफर में नाश्ता, खाना, पानी, शायरी, गीत, गजल, चुटकुले, अंताक्षरी बराबर चलती रही।
|
Ad
|
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ