नया सवेरा नेटवर्क
शोभायात्रा का स्वागत कर गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश की
जौनपुर। गुरु नानक देव जी के 553वें जन्मदिन के अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा के नेतृत्व मे ओलंदगंज मे सुन्दर गुरु द्वारा से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए सब्जी मण्डी पहुंची वहाँ मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व मे मुस्लिम बंधुओ ने जलपान कराकर पंच प्यारो का सम्मान किया और शोभायात्रा मे शामिल श्रद्धालुओं को बिस्कुट,पानी,टाफी का वितरण किया गया। साथ ही शोभायात्रा के आगे आगे चल रहे अमरोहा से आये अखाड़े का विशेष स्वागत किया गया। इस मौके पर श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार तेजा सिंह,महासचिव सरदार सतनाम सिंह, शोभायात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष कमल भाटिया ने संयुक्त रूप से कहा की इस तरह के कार्यक्रम से हमारे समाज की एकता की डोर और मजबूत होती है जिससे एक उदहारण पुरे समाज को जाता है की गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिलती है। अंत मे मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए इस तरह के कार्यक्रमों को भविष्य में करते रहने पर ज़ोर दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अज़हरुद्दीन अंसारी,मोहम्मद आसिम,एजाज़ अहमद,अनस रज़ा एडवोकेट, सैयद अनवर अब्बास एडवोकेट, साजिद नेसार एडवोकेट, हाजी सैयद फरोग, हाजी राशिद, शोएब, तौकीर, साकिब अहमद, सादिक़,मिर्जा तालिब,मो आदिल शानू,साहेबे आलम,आमिर हसन,शहाबूद्दीन,मो आसिफ मुल्ला, अशर्फी और विशेष सहयोगी सरदार अमरजीत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ