नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। कुछ बात कुछ जज्बात मंच के भारतीय गौरव साहित्यिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था के तत्वाधान में दीपावली,एकादशी और गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन संस्था की अध्यक्षा श्रीमती सरिता सिंह, संस्थापक संजय निराला, संरक्षक सुधीर श्रीवास्तव एवं संयोजक राजीव रंजन मिश्र के आयोजन एवं संयोजन में किया गया। जिसकी अध्यक्षता आजमगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण देव यादव ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से विनय शर्मा दीप एवं अमेरिका से राजीव रावत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गोरखपुर से युवा साहित्यकार विवेक अज्ञानी उपस्थित थे। मंच का संचालन स्वयं राजीव रंजन मिश्र ने बेहतरीन तरीके से किया। उपस्थित कवियों ने अपनी-अपनी विधाओं और अपनी अपनी रचनाओं से कुछ बात कुछ जज्बात मंच से जुड़े हुए सभी साहित्यकार श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। अंत में संस्था संयोजक मिश्र ने उपस्थित सभी आमंत्रित साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए कवि सम्मेलन का समापन किया।
0 टिप्पणियाँ