टीकाकरण कार्यक्रम को जोर देने के लिए हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय,जौनपुर। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण से वंचित वैब (वैक्सीन अवॉइडेंस बिहैवियर) झिझक व उदासीन परिवारों को मोबिलाइज कर टीकाकरण कराने के हेतु एवं प्रभावशाली सहयोगी बैठक का आयोजन बुधवार की सुबह क्षेत्र स्थित गुरैनी बाजार में किया गया। जिसमें अवधेश कुमार तिवारी बी.एम.सी.एस एम नेट यूनिसेफ के द्वारा टीकाकरण से 12 जानलेवा बीमारियों से बचने जैसे टी.वी, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस, हिब इंफेक्शन, निमोनिया, दस्त ,खसरा व रूबेला और दिमागी बुखार से बचने के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। इसके साथ ही साथ नियमित टीकाकरण न कराने व इसके दुष्प्रभाव से बच्चे उक्त बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। टीकाकरण से झिझक उदासीन परिवारों का नाम भी साझा किया गया तथा लोगों से सहयोग की अपील किया गया। इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि बच्चों का टीकाकरण कराकर हम बच्चों को एक स्वस्थ जीवन जीने व जानलेवा बीमारियों से बचाने का अधिकार दे सकते हैं। बैठक में ग्राम प्रधान, कोटेदार, पंचायत सहायक, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, स्थानीय स्तर पर डॉक्टर, इमाम, मौलवी, सदर , सहायक अध्यापक, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ