टीकाकरण कार्यक्रम को जोर देने के लिए हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय,जौनपुर। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण से वंचित वैब (वैक्सीन अवॉइडेंस बिहैवियर) झिझक व उदासीन परिवारों को मोबिलाइज कर टीकाकरण कराने के हेतु एवं प्रभावशाली सहयोगी बैठक का आयोजन बुधवार की सुबह क्षेत्र स्थित गुरैनी बाजार में किया गया। जिसमें अवधेश कुमार तिवारी बी.एम.सी.एस एम नेट यूनिसेफ के द्वारा टीकाकरण से 12 जानलेवा बीमारियों से बचने जैसे टी.वी, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस, हिब इंफेक्शन, निमोनिया, दस्त ,खसरा व रूबेला और दिमागी बुखार से बचने के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। इसके साथ ही साथ नियमित टीकाकरण न कराने व इसके दुष्प्रभाव से बच्चे उक्त बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। टीकाकरण से झिझक उदासीन परिवारों का नाम भी साझा किया गया तथा लोगों से सहयोग की अपील किया गया। इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि बच्चों का टीकाकरण कराकर हम बच्चों को एक स्वस्थ जीवन जीने व जानलेवा बीमारियों से बचाने का अधिकार दे सकते हैं। बैठक में ग्राम प्रधान, कोटेदार, पंचायत सहायक, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, स्थानीय स्तर पर डॉक्टर, इमाम, मौलवी, सदर , सहायक अध्यापक, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
Ad |