डीएम ने खाद और गैस बिक्री की जानकारी ली | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जक्खिनी। डीएम एस राजलिंगम ने बुधवार को शाहंशाहपुर स्थित गोबरधन वाराणसी फाउंडेशन एसपीवी के कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने फीडिंग एरिया, प्यूरीफिकेशन प्लांट, फर्टिलाइजर यूनिट, रा मैटेरियल स्टोरेज एरिया आदि का निरीक्षण किया। प्लांट हेड संजय रंजन दास ने गोबर गैस बनाने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया। डीएम ने यहां बनने वाली खाद और गैस की बिक्री के बारे में जानकारी ली।

डीएम ने यहां पर मालवीय महाविद्यालय इंटर कालेज के मैदान पर हेली पैड बनाने के लिए भी निरीक्षण किया। यहां 11 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन प्रस्तावित है। इस मौके सीडीओ हिमांशु नागपाल, डॉ. एनपी सिंह, उप कृषि निदेशक एके सिंह, एक्सईएन आरके मिश्रा, विक्रमादित्य शिंदे, विकास सिंह, रश्मि सिंह, सीके साहू, विजय कुमार जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

  • खरीद केंद्रों पर किसानों को दें सुविधा

वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बुधवार को काशी विद्यापीठ ब्लॉक के विपणन शाखा पर बलने धान खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र प्रभारी कविता शुक्ला को निर्देश दिए कि किसानों के लिए शुद्ध पेयजल, बैठने की व्यवस्था और शौचालय की व्यवस्था कराएं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती से जनपद में धान खरीद केंद्रों व राइस मिलों की जानकारी ली।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ