BREAKING

कस्तूरबा विद्यालय के हास्टल निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

ग्रामीणों ने विरोध कर आईजीआरएस पोर्टल पर की शिकायत

मछलीशहर,जौनपुर। श्रीनेतगंज स्थित कस्तूरबा गांधी हाईस्कूल में हास्टल का निर्माण कराया जा रहा है।ग्रामीणों काआरोप है कि ठीकेदार मानक के विपरीत घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर रहा है। ग्रामीणों के विरोध करने पर उन्हें धमकी दे रहे हैं। इसकी सूचना जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने आईजीआरएस पोर्टल पर दी है। पिछले माह एक करोड़ 60 लाख रु पये की लागत से दो मंजिला हास्टल के निर्माण का ठेका हुआ। बारिश के कारण काम बंद हो गया। अब शनिवार को पुन: काम शुरू हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि सफेद बालू और बिना ब्राांड के सीमेंट का उपयोग करते हुए ठीकेदार ने भवन निर्माण कार्य शुरू कराया है। इसका मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विरोध किया।काम रोककर मानक के अनुरूप सामग्री लगाने की मांग की तो ठीकेदार द्वारा फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी गई और पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद जिलाधिकारी को पोर्टल पर शिकायतकर्ता लक्ष्मी शंकर पटेल पुत्र रामकुमार पटेल, सुरेश कुमार पुत्र विजय कुमार पटेल, रवि शंकर पुत्र मदनलाल, अनिल पटेल पुत्र भैयालाल, रमेश पुत्र पवन कुमार, मोनू गौड़, सुभाष कुमार, विनोद कुमार, अवध नारायण, वीरेंद्र भास्कर, शैलेश गौतम, संदीप कुमार बिंद, राजेश गौड़, आशीष कुमार लालमनि गौड़, मूलचंद गौड़ अजीत वि·ाकर्म,मैना देवी, गुड्डी गौड़, गामादेवी, शांति गौड़, लालदेई, विमला देवी, शांति देवी पटेल, चटकोरा देवी, प्रभावती देवी, सुमन कुमारी पटेल और अन्य ने प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कराने की मांग की है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें