फाइल फोटो मृतक। |
नया सवेरा नेटवर्क
हत्या और दुर्घटना के बीच सच तलाश रही पुलिस
घटनास्थल पर खून से लथपथ लोहे की रॉड, डंडा हांकी बरामद
जलालपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के पास संदिग्ध परिस्थतियों में प्लाईवुड फैक्ट्री के मैनेजर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मौके से लाठी डंडा व रॉड बरामद करते हुए मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रु प से देवरिया जिले के भेड़ी,रु द्रपुर थाना अंतर्गत एकौना गांव का रहने वाला लालमोहन 45 पुत्र संदीप स्थानीय थाना अंतर्गत रामा प्लाई फैक्ट्री लिमिटेड त्रिलोचन में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वह लहंगपुर गांव मे गौशाला के पास अपना जमीन लेकर घर बनवाकर परिवार के साथ रहता था। बताते हैं कि सोमवार रात करीब 9 बजे परिजनों को सूचना मिली कि लालमोहन लहंगपुर गौशाला के पास सड़क पर गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ है। परिजन तत्काल उन्हें लेकर स्थानीय चिकित्सालय ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार की सुबह परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के लिए पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो वहां पर खून से लथपथ लोहे क ा रॉड, डंडा और हाकी बरामद हुआ। परिजनों ने आशंका जताई कि किसी ने पीटकर हत्या की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ