यातायात नियमों का पालन ही सड़क सुरक्षा का एक मात्र उपाय | #NayaSaveraNetwork
![]() |
संगोष्ठी को संबोधित करते यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ल |
नया सवेरा नेटवर्क
महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह संगोष्ठी का हुआ आयोजन
केराकत,जौनपुर। यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला ने कहा कि यातायात नियमो का पालन करना ही सड़क सुरक्षा का एक मात्र उपाय है। जरा सी असावधानी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे देती है। मंगलवार को डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय के सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा माह एक संगोष्ठी को वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। यातायात निरीक्षक श्री शुक्ल ने सड़क दुर्घटनाओ का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले वर्ष 41 हजार सड़क दुर्घटनाओं हुर्इं। जिसमें 22600 लोगों की जानें गयीं। जिसमें 70 प्रतिशत बगैर हेल्मेट वाहन चालको की मौत शामिल थी। सड़क यातायात के तीन पहलू रोड ,वाहन व चालक होते हैं, पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिर्फ ध्यान व वर्तमान परिस्थिति को लेकर वाहन चालक की सजगता बनी रहे तो सड़क दुर्घटनाओ से बचा जा सकता है। खास तौर से नव युवक व नवयुवतियो से अपील करते हुए कहा कि वे अपने पिता व भाई को सिर्फ हेल्मेट लगाकर ही दो पहिया वाहन और बेल्ट सीट लगाकर चार पहिया वाहन चलाने के लिए अवश्य प्रेरित करे। महाविद्यालय की कुछ छात्र -छात्राओ द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित पूछे गये प्रश्नो का उत्तर देकर यातायात निरीक्षक ने संतुष्ट किया। इस अवसर पर साइबर क्राइम प्रभारी ओपी जायसवाल ने होने वाले साइबर क्राइम से बचने हेतु छात्र छात्राओ को मोबाइल को चलाते समय बचाव संबन्धी कई महत्वपूर्ण सुझाव देकर आगाह किया। प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि सड़क हादसो से बचने के लिये ''हे भाई जरा देख कर चलो ,आगे भी नहीं पीछे भी, और दाएं भी नहीं बाएं भी'' पर अमल करने की नसीहत दिया। उन्होंने कहा कि एक मामूली सी गलती का चालक के साथ साथ उसके पीढि़यों को भुगतना पड़ता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. जेपी पाठक ने कहा कि बच्चे बच्चियां हमारे राष्ट्र के भविष्य हैं। उनको खास तौर से सड़क दुर्घटनाओ से बचने हेतु दिये गये सुझाव पर खुद अमल करें औरो को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर चौकी प्रभारी एस पी पान्डेय,प्रवक्ता डॉ. अजीत कुमार मिश्र, डॉ नेहा कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रतिमा सिंह ने किया।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |