एलयू में भजन संध्या, भक्तिरस में डूबे श्रोता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ विश्वविद्यालय के डीपीए हॉल में रविवार को भजन संध्या का आयोजन हुआ। ‘एक शाम श्री हनुमान जी के नामसे भजन संध्या में कई शहरों से आए कलाकारों व भजन गायको ने अपने मीठे भजनों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। कलाकारों ने सुंदर-सुंदर भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत की। भजन संध्या में श्री लक्ष्मण पीठ सेवा न्यास के पीठा अध्यक्ष धीरेन्द्र जी महाराज व महापौर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहीं।
भजन गायक किशोर चतुर्वेदी ने अच्युत्तम केशवम, कृष्ण दामोदरम .... गाकर सभी भी भक्ति रस से सराबोर कर दिया। गायक अतुल ने .... राम नाम अति मीठा है, कोई गा के देख ले .... सुनाया। इसके साथ ही प्रीति लाल व ऊषा यादव ने भी अपने भजनों से स्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ भी हुआ। कार्यक्रम के आयोजक व लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व सहायक कुलपति कांति लाल शाह ने भी भजन गाया। इस मौके पर प्रेम कुमार शर्मा, बीना मिश्रा, प्रभात शुक्ला ,अंकुर सक्सेना व प्रेम शंकर द्विवेदी भी मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |