स्वामी कर्मवीर के साथ मंत्री ने किया योग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने रविवार सुबह स्वामी कर्मवीर की देखरेख में योग किया। केपी कालेज के मैदान पर आयोजित पांच दिवसीय शिविर में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री ने कहा कि योग करके निरोग रहा जा सकता है।
शिविर में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लालू मित्तल ने सभी व्यापारी और समाज के अन्य लोगों से शिविर में सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक भाग लेने का आह्वान किया।