नया सवेरा नेटवर्क
- यह प्रतिभाग दिसम्बर में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे
लखनऊ। मण्डल स्तरीय जवाहरलाल नेहरू बाल विज्ञान गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी 2022 के लिए लखनऊ मण्डल से 25 प्रतिभागियों को चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी किया गया है। राजकीय जुबिली इण्टर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी के परिणाम घोषित कर दिये गए हैं। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में लखनऊ मण्डल के 70 नवाचारी स्थिर व क्रियाकारी मॉडल मॉडल शोकेश पेश किये। जिसमें 21 छात्र छात्राओं व चार शिक्षकों का चयन किया गया।
मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी में सभी चयनितों को जे डी सुरेन्द्र तिवारी व डीडीआर ओमप्रकाश मिश्रा ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मार्गदर्शक शिक्षकों तथा तीन निर्णायकों में डॉ. श्वेता श्रीवास्तव, गीतांजलि आज़ाद,समोद मिश्रा को सहभागिता प्रमाण पत्र दिए गए
मण्डलीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी से चयनित 25 विजेता दिसम्बर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे। जेडी कार्यालय ने एक वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक को टीम लीडर के रूप में नामित किया जाएगा।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ