स्कूटी की डिग्गी में रखे 50 हजार उडाए | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। हुसैनगंज इलाके में बदमाश ने एक बैंक से रुपये निकालकर दूसरे बैंक में जमा करने गए आर्मी से सेवानिवृत्त जवान की स्कूटी की डिग्गी में रखे 50 हजार रुपये उड़ा लिए। पुलिस के मुताबिक बदमाश बैंक से रुपये निकालने के बाद ही बुजुर्ग के पीछे लग गया था। तहरीर पर हुसैनगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर फुटेज के आधार पर आरोपित की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक हुसैनगंज निवासी मन्नू गुप्ता (62) ने शनिवार को कैंट स्थित एसबीआई शाखा से 1.10 लाख रुपये निकाले थे। वह हाथ में रुपये की गड्डी लेकर बैंक परिसर से बाहर आए और स्कूटी की डिग्गी में रख दिए। इसी बीच रुपये देख बदमाश उनके पीछे लग गए। इसके बाद वह स्कूटी से हुसैनगंज स्थित सेंट्रल बैंक आ गए। स्कूटी बैंक के बाहर खड़ी कर 50 हजार रुपये जमा करने चले गए।
60 हजार रुपये स्कूटी की डिग्गी में ही रखे थे। घर पहुंचकर स्कूटी की डिग्गी खोली तो उसमें 10 हजार रुपये ही थे। बैग में रखे 50 हजार रुपये गायब थे। इंस्पेक्टर हुसैनगंज श्याम सिंह के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फुटेज खंगाले गए तो सेंट्रल बैंक के पास फुटेज में एक संदिग्ध युवक नजर आया। युवक ने चेहरे पर मॉस्क और हेलमेट लगाया हुआ था। आरोपित युवक स्कूटी की डिग्गी खोलकर रुपये से भरा बैग लेकर चलते बना। फुटेज के आधार आरोपित की तलाश की जा रही है।