मोहल्लों में सफाई अभियान जनहित में होगा उपयोगी:सीएमओ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन को बताया कि डेंगू के प्रसार को रोकने में स्वास्थ्य शिक्षा/जनसभागिता/साफ-सफाई का विशेष महत्व है। नगर के सभी मोहल्लो में स्वच्छता समिति गठित/संचालित है। जनपद स्तर पर गठित टीमो का समन्यव किया जाता है। वर्तमान में स्वच्छता समितियों को सक्रिय किये जाने एवं उनके माध्यम से सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर घरो के अन्दर के डेंगू प्रजनन रुाोतोंं के विनिस्टीकरण की स्वास्थ्य शिक्षा दिये जाने एवं उनके माध्यम से गृह स्वामियों द्वारा प्रजनन रुाोतों का विनिस्टीकरण कराये जाने के लिये प्रेरित करने की आवश्यकता है। उन्होंने अपेक्षा की है कि जन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कार्ययोजना बनाकर मोहल्लावार उपरोक्त स्वच्छता समितियों को सक्रिय कर गृह स्वामियों को स्वास्थ्य शिक्षा दिलाये एवं प्रजनन रुाोतों का विनिस्टीकरण कराये। मोहल्ला मिटिंग, कालोनियों में जागरूकता रैलियाँ एवं छोटे-छोटे सफाई अभियान का आयोजन किया जाना जनहित में उपयोगी होगा।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ