नया सवेरा नेटवर्क
फाफामऊ। डीआईजी रेंज तीन दिवसीय आरएएफ कैंपों का वार्षिक निरीक्षण करेंगे। सोमवार को डीआईजी प्रयागराज शांतिपुरम स्थित 101 द्रुत कार्य बल वाहिनी का वार्षिक निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान डीआईजी रेंज सैनिकों के साथ सम्मलेन भी करेंगे। गौरतलब है कि पांच आरएएफ वाहिनियों का मुख्यालय देहरादून स्थित है।
0 टिप्पणियाँ