नया सवेरा नेटवर्क
इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने 40 अवैध दुकानों को तोड़ दिया गया। कानपुर रोड पर सड़क चौड़ीकरण की जद में आई दुकानों को तोड़ने के दौरान विरोध होने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया।
हाईकोर्ट के आदेश पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने रविवार सुबह 11 बजे फ्लाईओवर के नीचे हनुमान मंदिर से अवैध दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू किया। पीडीए की टीम ध्वस्तीकरण के लिए पहुंची तो अधिकतर दुकानें बंद थीं। पीडीए की टीम के पहुंचते ही दुकान संचालक मौके पर पहुंचे। ध्वस्तीकरण शुरू करने से पहले दुकानदारों को सामान निकालने का अल्टीमेटम दिया गया।
कई दुकानदारों ने दुकानों से सामान निकालना शुरू कर दिया। कुछ दुकानदार ध्वस्तीकरण का विरोध करने लगे। विरोध करने वालों को पीडीए की टीम ने समझाया। पुलिस ने सभी को विरोध समाप्त करने का आग्रह किया। इसके बाद भी विरोध होता रहा तो पुलिस ने बल प्रयोग किया। पुलिस का तेवर देख विरोध शांत हो गया और ध्वस्तीकरण के दायरे में सभी दुकानों से सामान निकाला जाने लगा। कुछ देर में कई दुकानें खाली हो गईं।
पीडीए के जोनल अधिकारी बीपी सिंह की अगुवाई में दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू हुआ। प्रवर्तन दल ने हनुमान मंदिर से इंडियन बैंक तक फ्लाईओवर के दोनों तरफ दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। जोनल अधिकारी ने बताया कि दुकानें मार्ग चौड़ीकरण के दायरे में थीं। फोर्स नहीं मिलने के कारण कार्रवाई नहीं हो रही थी। सड़क चौड़ीकरण के दायरे में और भी दुकानें हैं, जिन्हें तोड़ा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ