नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। यातायात पुलिस और इलाहाबाद टेंपो विक्रम टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रविवार को जंक्शन के पास एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर एक शिविर लगाकर ऑटो और टैक्सी चलाने वाले चालकों की आंखों की जांच कराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी डॉ. राकेश सिंह और एसएसपी शैलेश पांडेय ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।
एसोसिएशन के सहयोग से आईजी और एसएसपी ने 89 लोगों को चश्मा वितरित किया। इस दौरान एसपी ट्रैफिक अरुण कुमार दीक्षित, यूनियन के अध्यक्ष विनोद चंद्र दुबे, उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी, महामंत्री रमाकांत यादव, मोनिस, राजेंद्र जायसवाल, चांद भाई, शिवम रावत, सिविल डिफेंस के अनिल गुप्ता, व्यापार मंडल के सुशील खरबंदा, अपराध निरोधक समिति के संतोष श्रीवास्तव और ई-रिक्शा यूनियन के आकाश गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ