सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य का होना जरूरी : एडीजी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे पहले एक लक्ष्य का निर्धारण करना जरूरी है। साथ ही उसके लिए उचित योजना बनाना और उस पर पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ अमल करना आवश्यक है। यह बातें एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने बुधवार को युनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, नैनी के युनाइटेड ऑडिटोरियम में आयोजित स्टूडेंट्स इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं।
नवोदित इंजीनियरों को बधाई देते हुए उन्होंने इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश करने के बजाय अपना स्वयं का स्टार्टअप शुरू करके उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया। इसके साथी ही उन्होंने छात्रों को यातायात नियमों और बढ़ते साइबर अपराध के साथ ही इनसे बचाव के उपायों के बारे में बताया। यूजीआई के प्रेसिडेंट डॉ. जगदीश गुलाटी ने एडीजी का स्वागत किया। यूआईटी के प्राचार्य प्रो. संजय श्रीवास्तव ने एडीजी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। डॉ. दिव्या बरतरिया, रतन ओझा आदि मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |