युगेश शुक्ला अध्यक्ष और संग्राम सिंह बने प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बांसगांव, गोरखपुर। बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक इकाई का 12 वर्षों बाद चुनाव हुआ। इसमें युगेश कुमार शुक्ल को अध्यक्ष तथा संग्राम सिंह को मंत्री निर्वाचित घोषित किया गया।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए संघ के जिला अध्यक्ष तथा चुनाव अधिकारी राजेशधर दूबे ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए हुए सीधे मुकाबले में 292 मत हासिल कर युगेश कुमार शुक्ल ने 142 मत पाने वाले अमरेन्द्र प्रताप शाही को बड़े अंतर पराजित कर दिया। इसी प्रकार मंत्री पद के सीधे मुकाबले में संग्राम सिंह ने भी 292 मत बटोरकर 144 मत पाने वाले रामकृष्ण मिश्र को भारी मतों से शिकस्त दे दी।
उन्होंने बताया कि इसमें 437 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। मतगणना के दौरान अध्यक्ष पद के 3 तथा मंत्र पद का एक वोट अवैध घोषित किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शिक्षक हरेंद्र सिंह, महेंद्र यादव, राकेश सिंह, विजय कुमार, देवेश सिंह, धर्मवीर, महेंद्र शर्मा, श्री प्रकाश, संगम, अनूप, चन्द्रेश, अनिल गुप्ता, राशु राय, सुमन राय, सीमा राय तथा अर्शी आजमी ने बधाई दी। सेवानिवृत्त 16 शिक्षक शिक्षिकाओं को दी गयी विदाई प्राथमिक शिक्षक संघ बांसगांव के चुनाव के अवसर पर मतदान के पश्चात परिषदीय विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए आयोजित विदाई समारोह में कुदमावती राय, कालिन्दी मिश्रा, विद्यावती देवी, कुंती देवी, लालसाहब सिंह, रामप्रताप शर्मा, रमाशंकर राय, मारकण्डेय पाण्डेय, भक्तराज राम त्रिपाठी, राम अचल, जयप्रकाश सिंह, जयगोविंद तिवारी, सतीश चंद्र त्रिपाठी, कृष्ण केशव मिश्रा तथा हनुमान प्रसाद सहित कुल 16 शिक्षक शिक्षिकाओं को भावभीनी विदाई भी दी गयी।