नया सवेरा नेटवर्क
नगरपालिका एवं नगरपंचायत चुनाव का नहीं बजा बिगुल
अध्यक्ष पद के दावेदारों की है लम्बी फेहरिस्त
हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर। नगरपालिका परिषद एवं नगर पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ रही हैं। दावेदारों की निगाहें आरक्षण पर टिकी हुई हैं। नगरपंचायत व नगरपालिका अध्यक्ष पद की दावेदार तीज त्योहारों पर अपने नामों की होर्डिंग और बैनर पोस्टर लगाकर जनता के बीच अपने आने की आहट देने में पीछे नहीं हैं। हर स्तर से तैयारी कर अध्यक्ष पद हथियाने की दावेदारों की फेहरिस्त भी नगरपालिका व नगरपंचायतों में काफी लंबी है। कुछ दावेदार भावी प्रत्याशी बनकर तैयारी इस उम्मीद से कर रहे हैं कि अगर आरक्षण उनके माफिक आया तो वह चुनाव मैदान में उतरेगें। अगर किसी कारण वश आरक्षण उनके पक्ष में नहीं आया तो अपने सगे संबंधी और उनके दिशा निर्देशों में काम करने वाले अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पर दांव लगा सकते हैं। हलांकि अभी स्थानीय निकाय चुनाव का बिगुल नहीं बजा है लेकिन प्रचार प्रसार तेज चल रहा है। इस बार जिले में तीन नई नगरपंचायतों में भी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने के लिए तैयारी हर स्तर से कर रहे हैं। बताते चलें कि जिले में नई तीन नगरपंचायत बनने से अब नगर पंचायतों की कुल संख्या 9 हो गई है और तीन नगर पालिका परिषद में चुनाव होना है। नगरपंचायत और नगरपालिका परिषद वार्डों के निवासी भी पांच साल बिताने वाले नगरपालिका अध्यक्ष और नगरपंचायत अध्यक्षों से एवं सभासदों से लेखाजोखा मांगने का भी मन बना रहे हैं। अध्यक्ष पद के एवं सभासद पद के भावी प्रत्याशी चुनाव का बिगुल न बजने के बावजूद जनता की नब्ज टटोल कर अपने पक्ष में माहौल जानने के लिए उत्सुक हैं। जनता के रूख के मुताबिक ही क्षेत्र में अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। कई नगरपंचायतों व नगरपालिकाओं के कई हिस्सों में विकास की किरणें अभी तक नहीं पहुंच पार्इं हैं लेकिन दावेदार मतदाताओं को यह दिलासा दिलाने में पीछे नहीं है कि अगर अबकी बार मौका मिला तो वार्ड का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचेगा जहां पर लोगों को मूलभूत सुविधाएं न मिल पाएं। साफ सफाई की बात की जाये तो आबादी के मुताबिक किसी भी नगरपालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में सफाई कर्मियों की तैनाती नहीं है और साफ सफाई का दावा भी हवा हवाई साबित हो रहा है।
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ