पत्नी को घर से निकालने पर रिश्तेदारों ने पति को पीटा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सिरकोनी,जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक 35 वर्षीय महिला व उसके दो बच्चों को शराबी पति ने शनिवार की देर रात को मारपीट कर निकाल दिया। सुबह रिश्तेदारों ने पंचायत के दौरान शराबी पति को जमकर पीट दिया। हालांकि माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ। उक्त गांव के ही एक युवक की शादी चार वर्ष पूर्व गौराबादशाहपुर के एक गाँव में हुयी थी। उसके पास दो बच्चियां भी पैदा हो चुकी है। आरोप है कि लड़की पैदा होने को लेकर पति शराब पीकर पत्नी को अक्सर मारता पीटता है। इस मामले में दो बार पंचायत भी हो चुकी थी। हर बार लोग समझा बुझाकर मामला शांत करवा देते थे। पति पत्नी के चरित्र को सन्देहास्पद बताता है। इसी बात को लेकर पत्नी को दर्जनों बार मारा पीटा। पंचायत ने फिर गलती नही करने की बात पर सुलह हुई थी। शनिवार की रात को फिर दोनों ने झगड़ा हुआ। पति ने मारना पीटना शुरू कर दिया गया। उसके बाद आधी रात को उसे घर से बाहर भगा दिया गया। अंजनी ने सूचना अपने मायके वालों को दिया। उसके परिजन रात को ही 112 डायल को सूचना देकर पुलिस के साथ पहुंच गए। सुबह की घटना को लेकर एक बार फिर पंचायत हुई। पंचायत में परिवार तथा रिश्तेदारों ने पति को जमकर मारा पीटा। उसके बाद आपस मे लिखा पढ़ी करके सुलह समझौता हुआ। क्षेत्र में इस मामले को लेकर चर्चा चल रही है। 

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ