किशोरी को भगाने का आरोपित गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। किशोरी को बहला- फुसलाकर भगाने के आरोपित को गौतमपल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़िता को भी बरामद कर लिया है। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली सुधीर कुमार अवस्थी के मुताबिक पीड़िता के पिता ने बीते सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को जियामऊ मौजदा निवासी प्रदीप साहू (20) बहला- फुसलाकर भगा ले गया है। आरोपित के परिजन इस बारे में पूछने पर गालियां देकर भगा दे रहे हैं। इस पर कार्रवाई कर आरोपित प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पीड़िता को बरामद कर चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।