लखनऊ में 41 लोग डेंगू की चपेट में | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- अस्पतालों में 49 डेंगू मरीज भर्ती
लखनऊ। डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को 41 लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सरकारी अस्पतालों में डेंगू के 49 मरीज भर्ती हैं।
अलीगंज में 10 लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं। इन्दिरानगर में नौ और एनके रोड इलाके में नौ लोग डेंगू की जद में आ गए हैं। अलीगंज में छह और सिलवर जुबली इलाके में पांच लोग डेंगू के शिकार हुए हैं। टूडियागंज में तीन लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
- 12 घरों को नोटिस
स्वास्थ्य विभाग व मलेरिया ईकाई की टीमों ने 5561 घरों का निरीक्षण किया। मच्छर जनित स्थितियां देखी। एंटीलार्वा का छिड़काव किया। 12 घरों में डेंगू मच्छर के लार्वा मिले। एंटीलार्वा का छिड़काव के साथ भवन स्वामियों को नोटिस जारी की।
- 49 डेंगू मरीज भर्ती
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा समय में सरकारी अस्पताल में 49 डेंगू मरीजों को भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, बीआरडी, आरएसएम, डफरिन, झलकारीबाई, रानी लक्ष्मीबाई व टीबी संयुक्त चिकित्सालय में कुल 288 बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित हैं। मौजूदा समय में 239 बेड खाली हैं। जरूरत पड़ने पर 151 बेड तत्काल बढ़ाए जा सकते हैं।